डोर टू डोर कचरा कलेक्शन बे पटरी रेटिंग में पिछड़े
पूर्णआयु आयुर्वेद ने कलेक्टर को दी औषधियां
मुंबई से फिल्म प्रोड्यूसर ने भेजी पीपी किट
जबलपुर (संतोष जैन) - स्वच्छता में प्रदेश से लेकर देशभर के छोटे शहरों ने बाजी मार ली जो छेत्रफल से लेकर संसाधनों के मामलों में जबलपुर के मुकाबले कहीं नहीं ठहरते महाकौशल का केंद्र कहा जाने वाला यह फिर फिसड्डी साबित हुआ विशेषज्ञों का मानना है कि नगर निगम अपनी पिछली गलतियों से सबक भी नहीं ले रहा है हर साल सर्वे शुरू होने के ठीक पहले निगम प्रशासन जागता है सुबह से लेकर रात तक team मैदानी दौरे करती है टीम के वापस जाते ही उनकी मुहिम थम जाती है
नगर निगम तिलवारा घाट में निर्माणाधीन आयुर्वेद चिकित्सालय एवं अनुसंधान विद्यापीठ दयोदय के सकल दिगंबर जैन समाज के लोगों ने बुधवार को कलेक्टर भरत यादव को सौंपी विद्या पीठ के संदेश जैन ने बताया कि आयुर्वेद योग में उच्च मानकों पर निर्मित आदि कायम चूर्ण के 1000 पैकेट और 40000 संस मनी बटी गोलियां दी गई
कोरो ना से लड़ रहे नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर को मुंबई के एक फिल्म City ने बड़ी राहत दी है को रोना संदिग्ध की जांच को लेकर जूनियर डॉक्टर भी संक्रमण को लेकर चिंतित थे पश्चिमी मुंबई के खेल परिसर मनीष मुंद्रा की ओर से जरूरतमंदों को पीपीपी किट देने की जानकारी सोशल मीडिया पर चल रही थी इस पर एन एस सी बी एस सी जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के सदस्यों की नजर पड़ी उन्हें मुंद्रा के ट्विटर एकाउंट पर संदेश भेजा जूड़ा के संदेश को देखते ही उसने तुरंत उनकी जरूरत को समझा
Tags
jabalpur