डोर टू डोर कचरा कलेक्शन बे पटरी रेटिंग में पिछड़े | Dor to dor kachra collection be patri rating

डोर टू डोर कचरा कलेक्शन बे पटरी रेटिंग में पिछड़े 

पूर्णआयु आयुर्वेद ने कलेक्टर को दी औषधियां

मुंबई से फिल्म प्रोड्यूसर ने भेजी पीपी किट

जबलपुर (संतोष जैन) - स्वच्छता  में प्रदेश से लेकर देशभर के छोटे शहरों ने बाजी मार ली जो छेत्रफल से लेकर संसाधनों के मामलों में जबलपुर के मुकाबले कहीं नहीं ठहरते महाकौशल का केंद्र कहा जाने वाला यह  फिर फिसड्डी साबित हुआ विशेषज्ञों का मानना है कि नगर निगम अपनी पिछली गलतियों से सबक भी नहीं ले रहा है हर साल  सर्वे शुरू होने के ठीक पहले निगम प्रशासन जागता है सुबह से लेकर रात तक  team मैदानी दौरे करती है टीम के वापस  जाते ही उनकी मुहिम थम जाती है

  नगर निगम तिलवारा घाट में निर्माणाधीन आयुर्वेद चिकित्सालय एवं अनुसंधान विद्यापीठ दयोदय के सकल दिगंबर जैन समाज के लोगों ने बुधवार को कलेक्टर भरत यादव को सौंपी विद्या पीठ के संदेश जैन ने बताया कि आयुर्वेद योग में उच्च मानकों पर निर्मित आदि कायम चूर्ण के 1000 पैकेट और 40000 संस मनी बटी गोलियां दी गई

  कोरो ना से लड़ रहे नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर को मुंबई के एक फिल्म  City ने बड़ी राहत दी है    को रोना संदिग्ध  की जांच को लेकर जूनियर डॉक्टर भी संक्रमण को लेकर चिंतित थे पश्चिमी मुंबई के खेल परिसर मनीष मुंद्रा की ओर से जरूरतमंदों को पीपीपी  किट देने की जानकारी सोशल मीडिया पर चल रही थी इस पर एन एस सी बी एस सी जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के सदस्यों की नजर पड़ी उन्हें मुंद्रा के ट्विटर एकाउंट पर संदेश भेजा  जूड़ा के संदेश को देखते ही उसने तुरंत उनकी जरूरत को समझा

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News