अभी नहीं चलेंगी बसें गली मोहल्ले की खुलेगी दुकानें | Abhi nhi chalegi buse gali mohalle ki khulegi dukane

अभी नहीं चलेंगी बसें गली मोहल्ले की खुलेगी दुकानें 

बिना मास्क  लगाएं पहुंचा युवक स्टाफ से उलझा ₹500 जुर्माना 

2 माह बाद खुली अनाज मंडी पहले दिन 35 किसान  पहुंचे 

बंद का शक्ति से कराएं पालन 

जबलपुर (संतोष जैन) - जिला प्रशासन ने बुधवार को  lock डाउन 4 के लिए गाइडलाइन जारी की इसमें ग्रामीण क्षेत्र को ग्रीन और नगर निगम सीमा क्षेत्र को रेड जोन में रखा गया है रेड जोन में बाजार नहीं खुलेंगे केवल गली मोहल्ले और कालोनियों की सभी तरह की दुकानें खुलेगी सार्वजनिक परिवहन के तहत बसों के संचालन को अनुमति नहीं दी गई है कंटेनमेंट एरिया में पहले की तरह सभी प्रतिबंध लागू रहेंगे कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी भरत यादव ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से 31 मई तक के लिए नए आदेश जारी किए गए हैं बिना अनुमति खुल गई  दुकाने 

कोरोना संक्रमण के सावधानी के तौर पर मास्क लगाने के निर्देश हैं बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में कटंगा निवासी एक युवक  बिना  mask  के आ गया गेट पर तैनात स्टाफ ने उसे समझाइश दी तो वह उलझने लगा इसकी जानकारी डिप्टी कलेक्टर को दी गई उन्होंने युवक पर ₹500 जुर्माना लगाया

 कृषि उपज मंडी प्रांगण में बुधवार से अनाज मंडी खुली 2 माह बाद खुली मंडी में किसानों के प्रवेश को लेकर सभी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी  किसानों को शोषण डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही अनाज की नीलामी प्रक्रिया की गई हालांकि पहला दिन होने के कारण बेहद सीमित संख्या में ही किसान पहुंचे करीब 35 किसान अनाज लेकर आए 

कंटेनमेंट चांदनी चौक में कलेक्टर के निर्देश
 चांदनी चौक का कलेक्टर भरत यादव ने बुधवार रात भ्रमण किया उन्होंने अधिकारियों को नियमों और कानूनों का सख्ती से पालन कराने और शहरवासियों की का ध्यान रखने के निर्देश भी दिए उन्होंने क्षेत्र के लोगों से चर्चा भी की

Post a Comment

Previous Post Next Post