दिव्यांग पेंशनरों के लिए धार नगर पालिका ने शुरू किया टोल फ्री नंबर
धार - नगर पालिका परिषद धार द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री विजय कुमार शर्मा एवं अध्यक्ष श्री पर्वत सिंह जी चौहान के मार्गदर्शन में स्पर्श पोर्टल पर ऐसे पेंशन हितग्राहियों की सूची उपलब्ध कराई गई है, जो दिव्यांग पेंशन (IGNDPS, SSP-PwDs, SSP- Shiksha Protsahan & Financial Assistance to MR/MD) का लाभ प्राप्त कर रहे है, किन्तु उनका सत्यापन स्पर्श पोर्टल पर नहीं हुआ है। वर्तमान में धार निकाय मे 492 दिव्यांग पेंशन हितग्राही है, दिव्यांग हितग्राही की समस्या को देखते हुए उनका सत्यापन स्पर्श पोर्टल पर नगर पालिका परिषद धार द्वारा घर घर जा कर किया जा रहा है जिससे दिव्यांग हितग्राही को पेंशन संबंधी समस्या का सामना ना करना पडे| नगरीय निकायों मे ऐसे दिव्यांग जिन्हे पेंशन मिलने मे समस्या आ रही है या वे अपना सत्यापन स्पर्श पोर्टल पर करवाना चाहते हो तो निकाय के टोल फ्री न. - 07292292106पर संपर्क कर सकते है ।
