सांसद छतर सिंह दरबार के सहयोग से पीपीई किट वितरित | Sansad chhatar singh darbar ke sahyog se ppe kit

सांसद छतर सिंह दरबार के सहयोग से पीपीई किट वितरित 

सांसद छतर सिंह दरबार के सहयोग से पीपीई किट वितरित

धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर के शासकीय अस्पताल में सांसद छतर सिंह दरबार के द्वारा पीपीई कीट एवं अन्य सुरक्षा सामग्री वितरित की गई जानकारी देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश मूंदड़ा और गोपाल सोलंकी ने बताया कि सांसद द्वारा कॅरोना योद्धाओं को सुरक्षा की दृष्टि से समस्त सुरक्षा सामग्री प्रेषित की गई है उपरोक्त विषय में बीएमओ महेंद्र पाल से डावर ने बताया कि सांसद  द्वारा दिए गए किट की सर्वाधिक सुरक्षा संक्रमित क्षेत्र में उपयोग हेतु की जाती है क्योंकि उपरोक्त किट का प्रयोग करने से संक्रमण फैलने का अंदेशा ना के बराबर हो जाता है सभी ने सांसद  के इस इस पहल की सराहना की वहां पर भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post