कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का बहुत अच्छा ख्याल रखें - अपर कलेक्टर सुजान सिंह रावत
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन आरडी गार्डी मेडिकल हॉस्पिटल में बेहतर व्यवस्था और आगे की रूपरेखा तय करने को लेकर बुधवार को अपर कलेक्टर सुजान सिंह रावत ने डॉक्टर और नर्सों के साथ बैठक की अपर कलेक्टर ने डॉक्टरों से कहा कि इस महामारी से लड़ने में सभी को सामूहिक प्रयास करना होंगे इसमें डॉक्टरों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि कोरोना वायरस से लड़ रहा मरीज आपके सबसे निकट होता है डॉक्टर इन मरीज को सबसे अधिक मोटिवेट कर सकते हैं बैठक में मरीजों को सभी प्रकार की आवश्यकता खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा गया वही डॉक्टर से कहा गया कि वे मरीजों से संपर्क मैं रहे और उनके बेहतर इलाज के बारे में बताएं इसके अलावा डिस्चार्ज मरीजों को क्वॉरेंटाइन पीरियड की जानकारी भी दे बैठक में हॉस्पिटल के डॉक्टर सुधीर बैंड डॉ दिनेश भटनागर डॉ मनोज मेहता मोहित समाधिया वसंत चौहान सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad

