वार्ड 28 प्रथम रहेगा आदर्श कंटेंटमेंट एरिया - एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह | Ward 28 pratham rahega adarsh contentment area

वार्ड 28 प्रथम रहेगा आदर्श कंटेंटमेंट एरिया - एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह

वार्ड 28 प्रथम रहेगा आदर्श कंटेंटमेंट एरिया एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह और डीएसपी एचएन बाथम अपनी टीम के साथ वार्ड नंबर 28 पहुंचे क्षेत्र के पार्षद सत्यनारायण चौहान और नगर सुरक्षाकर्मी सफाई कर्मी और सेवा दे रहे कार्यकर्ताओं से समीक्षा बैठक लेकर एक महत्वपूर्ण क्षेत्रवासियों ने एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह से वादा किया 10 दिन के अंदर हम हमारा कंटेनमेंट एरिया से मुक्त हो जाएंगे क्योंकि पूर्णता वार्ड नंबर 28 के सभी रहवासी कंटेंटमेंट एरिया का पालन कर रहे हैं।
जब रहवासियों  ने उज्जैन पुलिस और एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह से इस प्रकार का वादा किया तब बोले एडिशनल एसपी मध्यप्रदेश में पहला आदर्श कंटेनमेंट एरिया के नाम से पहचाना जाएगा।
इस समय उनके साथ डीएसपी एचएन बाथम थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह ख़लाटे सब इंस्पेक्टर विनोद राठौड़ सूबेदार सौरभ शुक्ला क्षेत्र के पार्षद सत्यनारायण चौहान के साथ-साथ नगर सुरक्षा समिति के सदस्य भी इस समीक्षा बैठक में मौजूद थे।
पूरे उज्जैन शहर को वार्ड नंबर 28 के रहवासियों से सबक लेना चाहिए और कुछ सीखना चाहिए आज आप देख ले किस प्रकार का उज्जैन पुलिस से वार्ड नंबर 28 के पार्षद सतनारायण चौहान और क्षेत्र की जनता को द्वारा वादा किया निश्चित रूप से इस प्रकार से दृढ़ निश्चय करने पर कोरोना जितने में कामयाबी हासिल करेंगे।
बाईट:--- एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह पार्षद सत्यनारायण चौहान और क्षेत्रवासी

Post a Comment

Previous Post Next Post