मानव सेवा ही सर्वोपरि, कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण, भोजन गुणवत्ता की कि प्रशंसा
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में कोरोना संक्रमण, बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। आयुर्वेदिक कॉलेज में बनाया गया अत्याधुनिक सेवाओं से युक्त कोविड केयर सेंटर जहां कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा है। में घर सा माहौल महसूस कराने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।
आज जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी प्रवीण सिंह ने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया ,सेंटर में माइक्रो विजन एकेडमी द्वारा गुणवत्तापूर्ण भोजन तैयार कर मरीजों को दिया जा रहा है। जहाँ आज जिला कलेक्टर द्वारा भोजन की गुणवत्ता की जांच कर प्रशंसा व्यक्त की गई एवं इस विकट परिस्थिति में किए जा रहे इस पुनीत कार्य के लिए सराहना की। जिला प्रशासन माइक्रो विज़न एकेडमी के आनंद चौकसे, श्रीमती कविता चौकसे, कबीर चौकसे एवं उनकी पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित करता है, कि वह अपनी सेवाएँ लोगों तक इस विकट परिस्थिति में पहुंचा रहे हैं।
Tags
burhanpur