कोरोना से पूर्णता स्वस्थ होकर अपने घर गए प्रकाश जैन | Corona se purnta swasthya ho kar apne ghar gaye prakash jain

कोरोना से पूर्णता स्वस्थ होकर अपने घर गए प्रकाश जैन

खुद अपना वीडियो बनाकर सभी से साझा किया 


उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन के प्रकाश जैन को 10 मई को रिपोर्ट आने पर ज्ञात हुआ था कि वह कोरोना पॉजिटिव है । इसके बाद वे शहर के आरडी गार्डी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए ।भर्ती होने के पहले श्री प्रकाश जैन को उक्त अस्पताल के बारे में अपने मन में कई शंकाएं थी, लेकिन आरडी गार्डी में मिले उच्चस्तरीय इलाज और उपचार तथा देखभाल की बदौलत श्री जैन मात्र 10 दिनों में ही 20 मई को पूर्णता स्वस्थ होकर कोरोना को हराकर अपने घर लौट गए । श्री जैन ने आरडी गार्डी अस्पताल के समस्त डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और हॉस्पिटल मैनेजमेंट को ह्रदय से धन्यवाद दिया है , साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इस अस्पताल में इलाज के बाद उनके मन की सभी शंकाएं दूर हो गई हैं । श्री जैन ने समस्त शहरवासियों से अपील की है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और कोरोना के जरा भी लक्षण हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाए । इसे ना छुपाए ताकि सही वक्त पर इलाज मिले और आप जल्द से जल्द अपने परिवार जनों के बीच मौजूद हो ।

Post a Comment

Previous Post Next Post