4 माह की बालिका निर्वि कोरोना को हराकर अपने घर गई | 4 Mah ki balika nirvi corona ko harakar apne ghar gai

4 माह की बालिका निर्वि कोरोना को हराकर अपने घर गई

निर्वि के माता-पिता ने अच्छी देखभाल और उपचार के लिये कहा डॉक्टरों को धन्यवाद

आरडी गार्डी से 22 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों को गये
4 माह की बालिका निर्वि कोरोना को हराकर अपने घर गई

उज्जैन (रोशन पंकज) - गुरूवार को आगर रोड स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 22 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को गये।
इनमें बड़नगर की चार माह की नन्हीं बालिका निर्वि और उसके माता-पिता भी थी। निर्वि की मां निकिता राठौर ने बताया कि आरडी गार्डी में उपचार के दौरान यहां चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों तथा सम्पूर्ण स्टाफ ने सभी का बहुत खयाल रखा। खासतौर पर उनकी बालिका निर्वि के उपचार के दौरान सभी डॉक्टर्स को उससे अच्छाखासा लगाव हो गया था, लेकिन आज सभी इसलिये खुश हैं कि निर्वि ठीक होकर अपने घर जा रही है।
आरडी गार्डी के चिकित्सकों द्वारा ठीक होकर जा रहे लोगों से उनका हालचाल पूछा गया तथा शुभकामनाएं देकर लोगों को अपने घरों के लिये विदा किया गया। डॉक्टरों द्वारा ठीक होकर जा रहे लोगों को सर्टिफिकेट दिये गये तथा एहतियातन 14 दिन के लिये सेल्फ क्वारेंटाईन में रहने की हिदायत भी दी गई।
पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों के लिये रवाना हुए लोगों में चार माह की निर्वि, 24 वर्षीय निकिता राठौर, 28 वर्षीय रवि राठौर के अलावा बड़नगर की 42 वर्षीय संगीता, पांच माह के वैदिक राठौर, 26 वर्षीय समीक्षा राठौर, 22 वर्षीय शिवम राठौर, पांच वर्षीय आरव राठौर, चार वर्षीय मिष्ठी राठौर, 20 वर्षीय राज राठौर, 18 वर्षीय नन्दिनी राठौर, 27 वर्षीय भारती राठौर, 53 वर्षीय सुरेश राठौर और उज्जैन की 45 वर्षीय हलीमा, 45 वर्षीय बबीता दुबे, 60 वर्षीय हरिराम, 38 वर्षीय सन्देश जैन, 46 वर्षीय रूखसाना, 20 वर्षीय सलोनी, 40 वर्षीय देवेन्द्र, 85 वर्षीय आबिद हुसैन और 50 वर्षीय लक्ष्मीबाई शामिल थे।
इस दौरान वार्ड इंचार्ज श्री दिलीप शर्मा, डॉ.शैलेन्द्र शर्मा, डॉ.सुधाकर वैद्य, डॉ.रूशिल पुरी व अन्य स्वास्थ्यकर्मी तथा सफाईकर्मी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post