कोरोना से मुकाबला कैसे करे इस पर आमला के कलाकारों ने शार्ट फ़िल्म बनाकर संदेश दिया | Corona se muqabla kese kare is pr amla ke kalakaro ne short film

कोरोना से मुकाबला कैसे करे इस पर आमला के कलाकारों ने शार्ट फ़िल्म बनाकर संदेश दिया

"गेट आऊट कोरोना" और "कोरोना वध"दो शार्ट फ़िल्म बनाई

कोरोना से मुकाबला कैसे करे इस पर आमला के कलाकारों ने शार्ट फ़िल्म बनाकर संदेश दिया

आमला (रोहित दुबे) - आज पूरा देश ही नही बल्कि सारा विश्व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है।इस भयंकर महामारी से विभिन्न उपायों को अपना कर इससे लड़ा और बचा जा सकता है।इसी संदर्भ में कोरोना से बचाव और उपायों को लेकर आमला के प्रख्यात रंगकर्मी और चित्रकार संजय विश्वकर्मा के लेखन और निर्देशन में दो शार्ट फ़िल्म बनाई है।"गेट आउट कोरोना" और "कोरोना वध" इन दो शार्ट फिल्मों का निर्माण आमला के कलाकारों ने किया है।संजय विश्वकर्मा के निर्देशन और अभिनय ने इन दोनों शार्ट फिल्मों को रोचक बना दिया है।फ़िल्म में जहां कोरोना से बचाव का संदेश है तो साथ ही इस कोरोना जैसी महामारी से लड़ने की प्रेरणा भी है। गेट आऊट कोरोना फ़िल्म में बताया है कि कैसे हम घर मे रहकर ही कोरोना से बच सकते है साथ ही बार बार साबुन से हाँथ धोने और सेनेटाइजर का प्रयोग करके हम कोरोना से बच सकते है।साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कैसे इससे बचा जा सकता है इस बात का संदेश भी दिया है।हास्य के माध्यम से गंभीर संदेश दिया गया है।वही कोरोना वध फ़िल्म में रामायण के राम रावण युद्ध को प्रतीक मानकर इस फ़िल्म को फिल्माया गया है तथा संदेश दिया गया है।कोरोना पर विजय का मूलमंत्र इसके बचाव में ही छिपा है इसी को आधार मानकर इस शार्ट फ़िल्म को बनाया गया है।फ़िल्म में शानदार गीत संगीत का भी प्रयोग किया गया है।फ़िल्म में कलाकारों की वेशभूषा भी अद्वितीय है।यह फ़िल्म सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही है।वही यू ट्यूब चैनल पर भी इसे खूब सराहा जा रहा है लोग इन फिल्मों को बहुत पसंद कर रहे है।फ़िल्म में संजय विश्वकर्मा,शुभम नागले,पारितोष विश्वकर्मा,लोकेश पाटिल,दिशू पारस ने शानदार अभिनय किया है।कुशल निर्देशन और कलाकारों के मंजे हुए अभिनय तथा कर्ण प्रिय संगीत और प्रेरणादायी संदेश ने इन फिल्मों को दर्शनीय बना दिया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post