लॉक डाउन संबंधी आदेष जारी बाजार सुबह 7 से 2 बजे तक खुलेगा | lock down sambandhi adesh jari bajar subah 7 se 2 baje

लॉक डाउन संबंधी आदेष जारी बाजार सुबह 7 से 2 बजे तक खुलेगा

शेष शर्तें पूर्ववत आदेष अनुसार यथावत रहेगी


अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता ने कोरोना वायरस से बचाव एवं जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में प्राप्त सुझावों के तहत लॉक डाउन संबंधी पूर्व आदेष में दी गई शर्तों और दिषा निर्देषों को यथावत रखते हुए जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बाजार को सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक खोले जाने संबंधित आदेष जारी किया है। कोरोना वायरस से बचाव एवं सोषल डिस्टेन्सींग संबंधित शेष शर्तें पूर्ववत आदेष अनुसार यथावत रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post