कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कंटेनमेंट एरिया का किया भ्रमण
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला वर्तमान समय मे कोरोना से अछूता नहीं रहा है, जिसकी रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। आज जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी प्रवीण सिंह तथा पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह विरदे ने जिले के कंटेनमेंट एरिया का भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान उन्होंने संबंधित क्षेत्र में राशन, दवाइयां मेडिकल सुविधाएं ,साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारी को उपरोक्त कार्य हेतु निर्देशित किया। इस दौरान रास्तीपुरा कंटेनमेंट एरिया में लगभग 300 परिवारों के लिए काड़ा ओर आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया गया। जिले में सैनिटाइजर का छिड़काव करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए गए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त,स्वास्थ विभाग की टीम मौजूद रही। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने समस्त बुरहानपुर वासियों से पुनः अपील की हैं, कि आप घर में ही रहे ,आपस में सोशल डिस्टेंस का पालन करें, सैनिटाइजर लगातार इस्तेमाल करते रहे,अपने हाथो को हमेशा साफ रखें। जिला प्रशासन आपसे सहयोग की अपेक्षा करता है। लड़ेगा बुरहानपुर, जीतेगा बुरहानपुर।
Tags
burhanpur