कोरोना महा व्याधि से मुक्ति हेतु मंत्र जाप
थांदला (कादर शेख) - अंचल में छोटे काशी के नाम से विख्यात धर्मनगरी थांदला में 24 घंटे सातों दिन 12 माह धर्म सत्संग कर्मकांड प्रवाहना होती रहती है l उसी कड़ी में स्थानीय सरस्वती नंदन स्वामी गुरुद्वारा भजन आश्रम के प्रभारी पंडित भूदेव जी आचार्य के द्वारा भी वर्तमान में संपूर्ण विश्व के सामने चुनौती बनकर आई कोरोना महा व्याधि के भय से मुक्ति हेतु पिछले 53 दिनों से लोक प्रयोजनार्थ प्रतिदिन अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12:20 बजे से सूर्य नारायण भगवान के सम्मुख मंत्र जाप साधना की जा रही है l जिनके मार्गदर्शन में अन्य शिष्यों के द्वारा भी मंत्र जाप साधना की जा रही है l
श्री आचार्य ने बताया कि सूर्यदेव सदैव तेज शौर्य साहस के वाहक रहे हैं जिनकी साधना से बड़े-बड़े प्राकृतिक संकट से आम जनों को मुक्ति मिली है वेदों में उल्लेखित मंत्र "ॐ घृणि:सूर्य आदित्योम्" अनुसार भगवान सूर्य देव की साधना सर्वजन हितकारी और फलदाई रहती है उसी कड़ी में प्रतिदिन इस मंत्र का जाप किया जा रहा है l निश्चित तौर पर नगर सहित संपूर्ण विश्व इस महामारी से जल्द ही मुक्त होगा l क्योंकि मंत्र साधना सर्वजन हितकारी होती है जिसका उद्देश्य लोकहित होता है सर्वजन हित होता है प्रकृति हित होता है l
Tags
jhabua
