कोरोना काल में दिखा पुलिस का सोशल चेहरा सेवा से तोड़ रहे लाठी वाली छवि
अधिकारियों की बदलेगी जमावट अटकलों से को रोना मोर्चे पर सुस्ती
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस की भूमिका बदली तो लोगों ने भी दिया को रोना कर्मवीर का दिया सम्मान कोरोना संक्रमण और 2 महीने से चल रहे lockdown में शहर की पुलिस ने अलग से छवि बनाई है पुलिस फिलहाल मानवीय चेहरा प्रस्तुत करके लट् मारवाड़ी इमेज से हटकर बाहर निकली है वर्दी वाले कहीं भोजन पहुंचा रहे हैं कहीं पैदल प्रदेश से लौटे मजदूरों के लिए भोजन और वाहन की व्यवस्था कर रहे हैं नंगे पैरों में चप्पल पहनाने जैसा सराहनीय काम भी कर रहे हैं गाने नुक्कड़ नाटक और चित्रकारी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया मुश्किल के बाद भी कम नहीं हुए हौसले 30 मार्च को डायल हंड्रेड पर गोहलपुर के एक परिवार ने घर में राशन ना होने की परेशानी सुनाई पुलिस भोजन सामग्री लेकर पहुंच गई
स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों की जमावट बदलने की अटकलों के बीच को रोना मोर्चा पर जिम्मेदारों का रवैया ढुलमुल हो गया है स्वास्थ्य संचालनालय सेवाओं ने गुरुवार को चार अस्पतालों के जिम्मेदारों के प्रभार में बदलाव की इसके साथ ही जिले में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों के प्रभार बदलना लगभग तय है शिकायतों के चलते उठापटक स्वास्थ्य विभाग के मौजूदा जिम्मेदारों को के कुरौना संक्रमण की रोकथाम संबंधी कार्य शैली से आला अधिकारी नाखुश बताए जा रहे हैं गाइडलाइन की पालन में लापरवाही की शिकायत मिली है
Tags
jabalpur