बोहरा समाज एवं समस्त जिलेवासियों को ईद-उल-फित्र की हार्दिक शुभकामनाऐं - कलेक्टर
आओं मिलकर घर में मनायें त्यौहार, कोरोना को हरायें - जिला कलेक्टर
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने दाऊदी बोहरा समाज के लोगों को ईद-उल-फित्र त्यौहार की हार्दिक शुभकामनायें दी और अपने बधाई संदेश में कहा हैं कि, कोरोना महामारी के चलते बोहरा समाज द्वारा इबादत नमाज रोजे घर पर ही रहकर किये गये एवं जिला प्रशासन समय-समय पर प्रदान किये गये आपके सहयोग एवं समस्त नगरवासियों के सहयोग के लिये आभारी हैं। जिला प्रशासन की तरफ से बोहरा समाज एवं समस्त नगरवासियों को ईद-उल-फित्र की मुबारकबाद। घर पर रहे, सुरक्षित रहे, आपस में सामाजिक दूरी बनायें रखे तथा इस महामारी से लड़ने में सहयोग प्रदान करें। ‘‘लडे़गा बुरहानपुर, जितेगा बुरहानपुर‘‘।
Tags
burhanpur