मेडिकल के पास फिर फूटी राइजिंग लाइन आधे शहर में जलापूर्ति ठप
100 साल पुराने ड्रेनेज चेंबर तोड़े तब हो सकी पानी की निकासी
कई गुना तक थमा दिया बिल शिकायत पर सुनवाई नहीं
जबलपुर (संतोष जैन) - केबल बिछाने के लिए की जा रही खुदाई के दौरान बरती गई लापरवाही से शुक्रवार को मेडिकल के समीप रामनगरा प्लांट की राइजिंग लाइन टूट गई पाइप लाइन के आसपास पानी भर गया सप्लाई बाधित होने से 16 टंकियों में पानी नहीं पहुंचा इससे आधे शहर की जलापूर्ति व्यवस्था ठप हो गई बताया गया है कि पाइप लाइन को दुरुस्त करने में तीन-चार दिन लगेंगे इस दौरान लगभग 8 lakh लोगों को फिर बड़े जल संकट का सामना करना पड़ेगा निगम दर्ज कराएगा f.i.r. कलेक्टर भरत यादव ने कहा था करो कार्रवाई निगम को दर्ज करानी पड़ी f.i.r. 100 टैंकर 20 टंकी की व्यवस्था
ओड़िया मोहल्ला और गुरंदी में 3 दिन में ड्रेनेज का पानी भर रहा था इसे लेकर शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और प्रशासन के लचर रवैए को लेकर नाराजगी जताने लगे इसके बाद नगर निगम का अमला हरकत में आया अंग्रेजों के समय की बनी लगभग 100 साल पुरानी अंडर ग्राउंड से कचरा निकालने के लिए 3 चेंबर तोड़े गए इसके बाद पानी की निकासी हो सकी
आदमी ऐसे ही परेशान है उस पर विद्युत वितरण कंपनी ने उसे मनवाना बिल भेज परेशानी बढ़ा दी कंपनी ने अप्रैल के जो बिजली उपभोक्ताओं को दिए उनमें से अधिकांश 20 से 30 गुना तक अधिक है जिससे उपभोक्ता परेशान हैं आलम यह है कि उनकी शिकायत सुनने के लिए भी अफसर तैयार नहीं है
Tags
jabalpur