मेडिकल के पास फिर फूटी राइजिंग लाइन आधे शहर में जलापूर्ति ठप | Medical ke pass fir tooti rising line adhe shahar main jalpurti thap

मेडिकल के पास फिर फूटी राइजिंग लाइन आधे शहर में जलापूर्ति ठप

100 साल पुराने ड्रेनेज चेंबर तोड़े तब हो  सकी पानी की निकासी 

कई गुना तक थमा दिया बिल शिकायत पर सुनवाई नहीं 

जबलपुर (संतोष जैन) - केबल बिछाने के लिए की जा रही खुदाई के दौरान बरती गई लापरवाही से शुक्रवार को मेडिकल के समीप रामनगरा प्लांट की राइजिंग लाइन टूट गई पाइप लाइन के आसपास पानी भर गया सप्लाई बाधित होने से 16 टंकियों में पानी नहीं पहुंचा इससे आधे शहर की जलापूर्ति व्यवस्था ठप हो गई बताया गया है कि पाइप लाइन को दुरुस्त करने में तीन-चार दिन लगेंगे इस दौरान लगभग  8 lakh लोगों को फिर बड़े जल संकट का सामना करना पड़ेगा निगम दर्ज कराएगा f.i.r. कलेक्टर भरत यादव ने कहा था करो कार्रवाई निगम को दर्ज करानी पड़ी f.i.r. 100  टैंकर 20 टंकी की व्यवस्था

 ओड़िया मोहल्ला और गुरंदी में 3 दिन में  ड्रेनेज  का पानी भर रहा था इसे लेकर शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और प्रशासन के लचर रवैए को लेकर नाराजगी जताने लगे इसके बाद नगर निगम का अमला हरकत में आया अंग्रेजों के समय की  बनी लगभग 100 साल पुरानी अंडर ग्राउंड से कचरा निकालने के लिए 3 चेंबर तोड़े गए इसके बाद पानी की निकासी हो सकी

 आदमी ऐसे ही परेशान है उस पर विद्युत वितरण कंपनी ने उसे मनवाना बिल भेज परेशानी बढ़ा दी कंपनी ने अप्रैल के जो बिजली उपभोक्ताओं को दिए उनमें से अधिकांश 20 से 30 गुना तक अधिक है जिससे उपभोक्ता परेशान हैं आलम यह है कि उनकी शिकायत सुनने के लिए भी अफसर तैयार नहीं है

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News