कोरोना काल का शिकार हो गया परिवार बुरहानपुर में कोरोना संक्रमण से एक और मौत आंकड़ा हुआ दस
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में कोरोना काल का शिकार हो गया परिवार (कोविड-19) के संक्रमण से आज एक जान ओर चली गई। राहुल सोनेकर का सिर्फ इतना कसूर था, कि वह अनजाने में किसी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आ गया था। राहुल ने 10 से 8 दिन में अपने माता-पिता दोनो को कोरोना काल की वजह से खो दिया था। जिससे वह बहुत आहत था, और खुद भी इस संक्रमण से लड़ रहा था। लेकिन वह संयम नही रख पाया और आज दोपहर में कोरोना महामारी की वजह से जिंदगी की जंग हार गया।
इसलिए आप सभी जिला वासियों से निवेदन है, अपने घरों में रहे, सुरक्षित रहे। प्रशासन द्वारा लागू नियमों का पालन करे हमारी सुरक्षा के लिए ही लॉक डाउन लगाया है सरकार ने ताकि हम सभी लोग संक्रमण से बच सके।
कोरोना हारेंगा, बुरहानपुर जितेंगा
Tags
burhanpur
