बुरहानपुर एसडीएम ने भी सम्भाला मोर्चा, कर्फ़्यू आदेश का उल्लंघन करने वालों पर की कार्यवाही | Burhanpur sdm ne bhi sambhala morcha

बुरहानपुर एसडीएम ने भी सम्भाला मोर्चा, कर्फ़्यू आदेश का उल्लंघन करने वालों पर की कार्यवाही

बुरहानपुर एसडीएम ने भी सम्भाला मोर्चा, कर्फ़्यू आदेश का उल्लंघन करने वालों पर की कार्यवाही

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - लाॅक डाऊन आदेश का उल्लंघन करने वाले को सबक सिखाने के लिये बुरहानपुर एसडीएम कांशीराम बडोले भी इतनी तेज धूप में अपने पुलिस दलबल के साथ मैदान में उतरे।

एसडीएम ने शहर के मोहल्लों ओर वार्डो में घूम कर लोगों को कर्फ्यू के दौरान घरों में सुरक्षित रहने की बात कही। सोशल डिस्टेंस का पालन नही होने से लोगों पर नाराजगी जताई एवं लाकडाउन तथा कर्फ्यू के नियम तोडने वालो को फटकारा तथा घरों में रहने की सख्त चेतावनी दी। इतनी दोपहर में भी गली मोहल्लों में अनावश्यक रूप से घूमते हुवे लोंगो पर दण्डात्मक  कार्यवाही की ।

Post a Comment

Previous Post Next Post