कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष ने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से छात्र छात्राओं की स्कूल फीस माफ करने को कहा
बुरहानपुर (अमर दीवाने) - जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से छात्र-छात्राओं की फीस माफ करने की मांग की वही स्कूल के संचालकों से जो कि स्वयं नेता भी है उनसे भी आग्रह किया है वे फीस माफ करने की पहल करे, ताकि दूसरी स्कूल वाले भी उनका अनुशरण कर सके।
श्री रघुवंशी ने मुख्यमंत्री से कहा कि एक तरफ तो आप कहते है कि "पढ़ेगा इंडिया तभी आगे बढ़ेगा इंडिया,"ओर दूसरी तरफ उनकी पढ़ाई में आने वाली रुकावट पर आप कुछ नही करते,इससे आपकी दोगली मानसिकता सामने आती है,आपकी कथनी और करनी अलग अलग है। बच्चो की फीस के लिए स्कूल वाले परेशान कर रहे है,कई बच्चे पढ़ाई छोड़ सकते है। ऐसे में एक अच्छे मामा का रिश्ता निभाते हुए आप उनकी फीस माफ कराये। अधिकतर स्कूलों के संचालक नेता लोग है,उनसे भी निवेदन है कि वे एक अच्छे नेता होने का फर्ज निभाये ओर बच्चों की फीस माफ करने की पहल करे।
Tags
burhanpur