कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहानी के माध्यम से नवाचार करते हुए जनता को जागरूक करने का किया प्रयास | Collector pravewn singh ne kahani ke mahdyam se navachar karte hue janta jo jagruk

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहानी के माध्यम से नवाचार करते हुए जनता को जागरूक करने का किया प्रयास


बुरहानपुर (अमर दीवाने) - जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया आज तक जिले से हमने 2310 सैम्पल लिए है। जिसमे से 1781 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, ओर 500 से अधिक की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में 195 पॉसिटीव मरीज थे। उसमे से 33 लोंगो को स्वस्थ होने से अपने घर जाने दिया गया है। 11 लोंगो की मौत हो चुकी है। अब जिले में 151 पॉसिटीव एक्टिव मरीज है जिनका इलाज चल रहा है। जिला कलेक्टर ने नवाचार करते हुए सभी जनता को कहानी के माध्यम से जागरूक करने का  किया प्रयास, उन्होंने कहा हम मिलकर प्रयास करें कि हम कोरोना की चेन को तोड़ सकें, आपस में सोशल डिस्टेंस बनाते हुए एक दूजे का ख्याल रखे। जनाजे में या श्मशान ले जाते वक्त इसका विशेष ध्यान रखें। क्यो की अभी तक जो छोटी-छोटी गलतियों से हमारे जिले में कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ रहे है। उनका यही कारण सामने आया है कि हम लोंगो ने सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने में लापरवाही बरती है। किसीभी परिवार में हुई मौत दुःखद होती है, संकट की घड़ी है हमको हमारे परिवार, समाज ओर शहर को बचाना है इसलिए जिम्म्मेदारी से सोसल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post