भाजपा विधानसभा सौसंर द्वारा किसानों व्यापारियों एवं अन्य मांगों को लेकर कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सौपा
सौसंर (गयाप्रसाद सोनी) - 1- सौसर विधानसभा में किसानों हेतु मक्का खरीदी केंद्र शुरू करने एवं तत्काल इस केंद्र में खरीदी शुरू करवाने की मांग की
2- सीसीआई द्वारा कपास फसल की खरीदी वर्तमान में 14 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है उसे बढ़ाकर 25 क्विंटल प्रति हेक्टेयर करने की मांग की
3- सौसर विधायक को प्रशासन द्वारा होम क्वॉरेंटाइन किए जाने के बावजूद भी वे शासन के नियमों का उल्लंघन कर खुलेआम घूम रहे हैं पर कह कार्रवाई करने अन्यथा वे लोग जो अभी सभी होम क्वॉरेंटाइन है उन्हें भी आवश्यक कार्यों के लिए बाहर आने की की अनुमति दी जाए
4_ सौसर विधायक के भाई द्वारा जो कि पूर्व विधायक है भाजपा कार्यकर्ताओं को जो गरीबों की मदद करते हैं उसके लिए उन्हें डराया धमकाया जा रहा है उक्त मामले में भी विधायक के भाई की गिरफ्तारी कर उचित कार्यवाही करें अन्यथा भाजपा कार्यकर्ता द्वारा आंदोलन किया जाएगा
5- राज्य शासन द्वारा व्यापारियों को दुकान खोलने की अनुमति दी जाए क्योंकि हमारा क्षेत्र ग्रीन जोन के अंतर्गत है अतः महोदय जी से निवेदन है कि सभी दुकानदारों को दुकान खोलने की अनुमति दी जाए
6- बढ़े हुए बिजली बिलों को भी सुधार किया जाए जिससे आम नागरिकों को इस संकट में शासन द्वारा आर्थिक सहूलियत हो सके
आज इस ज्ञापन पत्र को सौंपते हुए विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता*
*एवं युवा मोर्चा महामंत्री राहुल मोहोड ,विधानसभा क्षेत्र के सौसर नगर मंडल अध्यक्ष दर्शन झाड़े, लोधीखेड़ा मंडल अध्यक्ष प्रभाकर बोबडे*, *पिपलानारायणवार मंडल अध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र पालीवाल ,दिनेश खड़तकर, परसराम जी ,गौरी निंबोलकर ,निहाल भूतडा, निलेश जुनूनकर, अमोल वं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे*
Tags
chhindwada