कलेक्टर ने कृषि उपज मण्डी, उपार्जन केन्द्र और केला निलामी गृह का किया निरीक्षण | Collector ne krishi upaj mandi uparjan kendra or kela nilami grah

कलेक्टर ने कृषि उपज मण्डी, उपार्जन केन्द्र और केला निलामी गृह का किया निरीक्षण 

कलेक्टर ने कृषि उपज मण्डी, उपार्जन केन्द्र और केला निलामी गृह का किया निरीक्षण

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण सिंह ने आज रेणुका कृषि उपज मंडी, गेहुँ/चना समर्थन मूल्य उपार्जन केंद्रों एवं केला नीलामी सभागृह का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि समर्थन मूल्य उपार्जन केंद्रों पर आने वाले कृषकों/कर्मचारियों तथा हम्मालो के लिए सैनिटाइजर एवं साबुन की व्यवस्था की जाये। 
उपार्जन केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, कृषकों/कर्मचारियों तथा हम्मालों द्वारा मास्क का उपयोग करवाने के निर्देश दिये। 
उन्होंने कहा कि वर्तमान में गर्मी का मौसम है इसलिये उपार्जन केन्द्रों पर छाया तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। 
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया कि मंडी के व्यापारियों/किसानों एवं हम्मालों को बैंकों से भुगतान पर किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो यह व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। 
मंडी क्षेत्र में कृषि उपज ख़रीदी कर रहे व्यापारियों को निर्देशित किया कि किसानों को उनकी उपज का तत्काल नगद भुगतान करें, यदि बैंक से भुगतान पर कोई समस्या आती है तो एलडीएम से संपर्क करें। 
व्यापारी मंडी से अनुज्ञा पत्र लाने हेतु मंडी के लायसेंस की कॉपी साथ लेकर अवश्यक जायें।

Post a Comment

Previous Post Next Post