जिले के देशगांव में लगी भीषण आग, 5 से अधिक दुकानें एवं मकान जलकर खाक | Jile ke desh ganv main lagi bhishan aag

जिले के देशगांव में लगी भीषण आग, 5 से अधिक दुकानें एवं मकान जलकर खाक

दुकानों एवं मकान में रखी गैस की टंकियों में हो रहा है ब्लास्ट

फायर फाइटर मौके पर, भारी नुकसान की आशंका

जिले के देशगांव में लगी भीषण आग, 5 से अधिक दुकानें एवं मकान जलकर खाक

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर स्थित देशगांव चौकी के अंतर्गत आने वाले देशगांव चौराहे पर लगभग 5 दुकान/मकान भीषण आग की चपेट में आने से धू-धू कर जल उठे। एक दुकान में लगी आग देखते ही देखते 5 से अधिक दुकानों व मकानों को अपनी चपटे मे लेती चली गई। मिली जानकारी के अनुसार दुकान एवं मकानों में रखें छोटे गैस के सिलेंडर देखते ही देखते फटने लगे जिससे अफरा-तफरी का माहौल देशगांव में निर्मित हो गया है, घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को देने पर खंडवा कंट्रोल रूम सहित आसपास के थानों से चार फायर फायटर मौके पर पहुंच चुकी है एवं आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। कोरोना की दहशत के बीच आग की दहशत से देशगांव सहित आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस की टीम एवं फायर फायटर पहुंची मौके पर आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post