सिटी एडिशनल एसपी और कोतवाली सीएसपी लगातार चेकिंग अभियान पर | City additional sp or kotwali csp lagatar checking abhiyan

सिटी एडिशनल एसपी और कोतवाली सीएसपी लगातार चेकिंग अभियान पर

सिटी एडिशनल एसपी और कोतवाली सीएसपी लगातार चेकिंग अभियान पर

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन शहर में इस समय जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा लॉक डाउन नियम का पालन सख्ती के साथ आमजन को करा रहे।

एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी कभी भी किसी भी समय शहर का दौरा करने निकल जाते और चौराहा पर लगे पुलिसकर्मियों की कार्यशैली को भी देखते आज जब उज्जैन एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी शहर में लगे चेक पॉइंट पर निरीक्षण करने निकले कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला मोहन नगर चौराहा पर अपनी टीम के साथ  शतक चेकिंग अभियान चलाकर समाज के दुश्मनों पर कार्रवाई कर रही थी जब सीएसपी पल्लवी शुक्ला को इस प्रकार का कार्य करते एडिशनल एसपी द्वारा देखा गया उनकी प्रशंसा की गई।

केतकी पल्लवी शुक्ला के साथ में सब इस्पेक्टर रमेश चंद सोलंकी और कटारे मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post