बॉलीवुड स्टार मैगजीन ने किया थांदला के पवन नाहर को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित
थांदला (कादर शेख) - देश वर्तमान में जीस परिस्थितियों से गुज़र रहा है, वो किसी ने कभी नही सोचा था लेकिन इस विकट परिस्थिति में भारत के नागरिक होने फर्ज निभाते हुए देश सेवा करने वाले सपूतों का मुंबई स्टार मैगजीन के सम्पादक हार्दिक हुण्डिया ने कोरोना फाइटर के रूप में सम्मानित करते हुए स्टार मैगजीन के सम्पादक हार्दिक हुण्डिया ने कहा कि स्टार में शान रिपोर्ट में जान मुलमंत्र के साथ स्टार रिपोर्ट मेगेझिन का और सत्य का सम्मान करना हमारी संस्कृति है। स्टार मैगजीन ने वर्तमान समय में विभिन्न स्थानों पर जनसेवा करने वाले शासकीय अशासकीय कर्मचरियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है। इसी श्रंखला में मध्यप्रदेश के कुछ चयनित सामाजिक कार्यकर्ताओं में आईजा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप जैन (इंदौर) व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग व आईजा के प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर (थांदला) को उनके सेवा कार्यों के लिए कोरोना फाइटर के रूप में सम्मानित किया है। ज्ञातव्य है कि नाहर थांदला क्षेत्र में पूरे जिलें में अपने सहयोगियों के साथ बीमार दर्दी मरीजों को गुजरात से मेडिसिन उपलब्ध करवाने की सेवाएं दे रहे है वही उनके द्वारा ग्रामीण अंचलों में भी गरीब मध्यमवर्गीय परिवारों को राशन उपलब्ध करवाने व शासकीय सेवाओं का लाभ दिलाने के अनुकरणीय कार्य किये जा रहे है। कोरोना महामारी के समय जनता सुरक्षित अपने घरों में रहे वही नाहर घर के बाहर रहते हुए जन सेवा का भागीरथी कार्य व हनुमंती सेवा के लिए स्टार मैगजीन ने उनका चयन कर उन्हें कोरोना फाइटर का सम्मान पत्र सोशल मीडिया के व्हाट्सएप के माध्यम से उन्हें प्रदान किया है, जो भविष्य में बॉलीवुड स्टार व समाजसेवकों की उपस्थिति में गरिमामय कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा। आपको बता दे स्टार रिपोर्ट वो मेगेजिन है जिसने टी एम के लिये स्टार टीवी के सामने विजय प्राप्त की थी। वही देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, मुंबई शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे, भारत रत्न स्वर कोकिला सुश्री लता मंगेशकर, भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, गृहमंत्री अमित शाह, बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, उधोगपति रतन टाटा जैसे अनेक महानुभावों से मुलाक़ात की है वही देश के विभिन्न क्षेत्रों के महानुभावों के योगदान का सम्मान भी कीया है।
पवन नाहर को मिले इस सम्मान पर नगर के समस्त समाजसेवी संगठन, सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यापारी बन्धु, पत्रकारगण, जनप्रतिनिधियों व उनके मित्रों ने बधाई देते हुए स्टार मैगजीन के सम्पादक हार्दिक हुण्डियाजी का आभार माना है।
Tags
jhabua