शाम 7 से सुबह 7 बजे तक पूर्ण लॉक डाउन, एसडीओपी ने संभाला मोर्चा अनावश्यक घुमने वालों पर सख्त | Shaam 7 baje se subah 7 baje tak purn lock down

शाम 7 से सुबह 7 बजे तक पूर्ण लॉक डाउन, एसडीओपी ने संभाला मोर्चा अनावश्यक घुमने वालों पर सख्त

शाम 7 से सुबह 7 बजे तक पूर्ण लॉक डाउन, एसडीओपी ने संभाला मोर्चा अनावश्यक घुमने वालों पर सख्त

थांदला (कादर शेख) - नगर में कोरोना संक्रमण का एक भी केस नही होने का श्रेय थांदला अनुविभागिय अधिकारी पुलिस एम एस गवली ने नगर की जनता को दिया था परंतु वास्तव में इसका श्रेय पूरे पुलिस प्रबन्धन को जाता है। नगर की सीमा सेवा सुरक्षा के लिये बार - बार एसडीओपी स्वयं जनता से निवेदन करते नजर आए वही थाना प्रभारी बी एल मीणा की टीम ने भी एसडीओपी के निर्देशों का अनुसरण करते हुए नगर की सुरक्षा में कोई कसर नही छोड़ी। ग्रीन झोन थांदला बाजार खुलते ही नगर में भीड़ एकत्रित न हो इसका पालन पुलिस ने करवाया तो प्रतिष्ठानों पर भीड़ न लगे व समय पर अपने प्रतिष्ठानों को बन्द कर व्यवसायियों ने भी अपना फर्ज निभाते हुए प्रशासन के निर्देशों का पालन किया। नगर में एक बार फिर अतिक्रमण  देखने को मिला लेकिन एक बार फिर स्वयं एसडीओपी व एसडीएम ने नगर में घूमते हुए सभी व्यापारियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि किसी व्यापारी ने अपने प्रतिष्ठान के बाहर अतिक्रमण किया अथवा दुकान का सामान भी रखा तो उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। उनके द्वारा फल सब्जी व दूध विक्रताओं को भी स्पष्ट नसीहत देते हुए कहा कि वे अपना व्यापार नियत स्थान पर निर्धारित समयावधि में ही करें शाम 7 बजे बाद किसी भी व्यक्ति को नगर में घुमने की परमिशन नही है। वही बाजारों में यातायात बाधित न हो इसके लिये उन्होंने ट्रांसपोर्ट, फर्नीचर, अनाज व अन्य माल के भरने व खाली करने पर रोक लगाते हुए उन्हें शाम 4 बजे से 7 बजे के बीच का समय दिया है, यदि वे अन्य समय बाजारों में दिखाई दिए तो उन पर कार्यवाही हो सकती है। एसडीओपी ने यह सुनिश्चित किया है कि लॉक डाउन के समय समस्त व्यवसाय व लोगों का घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहे वही मेडिकल एसोसिएशन ने भी अपने व्यवसाय को शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक बन्द रखने का निर्णय लिया है ताकि मेडिसिन के नाम पर भी कोई बाहर ना निकले। सभी स्थानों पर कुछ ऐसे तत्व भी रहते है जो लातों के भूत बातों से नही मानते कहावत को चरितार्थ करते है इनमें खासकर वे लोग होते है जो पढ़े लिखे होकर भी गंवारों जैसा काम करते है। अब उन्हें भी पुलिस ने सबक सिखाने का मन बना लिया है। ध्वनि यंत्र के माध्यम से उन्हें सार्वजनिक तौर पर समझाईश दी जा रही है, डाटा जा रहा है तो वही बिना मास्क वाले व्यक्तियों व समझाने के बाद भी नही समझने वाले दुकानदारों पर चलानी कार्यवाही भी जा रही है। जब एसडीएम, तहसीलदार व एसडीओपी तमाम व्यस्तताओं के बावजूद नगर को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये इतनी मेहनत कर रहे है, तो नगर की जनता को भी सोचना चाहिए कि उनकी फिजूल घुमने की आदत, सड़कों पर खेलने की आदत, आवारा मटरगश्ती करने की आदत व बेवजह एक स्थान पर बिना मास्क व सोशल डिस्टेंश का पालन न करने की आदत पूरे थांदला नगर को मुसीबत में डाल सकती है। इसलिए हम भी आप से निवेदन करते हुए कहते है कि आप लॉक डाउन समय मे अपने घरों में ही रहे सुरक्षित रहे व आत्मनिर्भरता के प्रयोग भी करते रहे क्योंकि यह अनजान जानलेवा संक्रमण किसी को भी अपनी चपेट में ले सकता है। आज की कार्यवाही में एसडीएम जे एस बघेल, तहसीलदार ललिता गड़रिया, एसडीओपी एम एस गवली, पटवारी अशरफ कादरी, नगर परिषद जमादार टिटिया भाई, यशदीप अरोड़ा, गौरव चौहान सहित प्रशासन के कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments