भारतीय स्टेट बैंक की बड़ी लापरवाही, ग्राहक होते रहे दिन भर परेशान
राजगढ़ (दिनेश राठौर) - आज भारतीय स्टेट बैंक के बाहर दोपहर 1 बजे से लगभग 25/30 लोगो अपना पैसा बैंक में निकालने के लिए उन्हें घंटों इंतजार करने के बाद कह दिया गया कि बैंक की लिंक खराब है जिससे ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना उठाना ओर बिना पैसा निकाले ही घर की ओर निराशा हो कर लोट गये ।हालांकि मोजुद लोगों का यह भी आरोप है कि बैंक वालों ने उनके परिचितों कै पैसे निकाल दिये जबकी हमे लिंक फैल होना का कहा गया। वही बात करे पैसे निकालने वाले की को लगभग 20 से 25 किलोमीटर दूर के लोग भी राजगढ़ ही आते हैं पैसा निकलने के लिए ऐसे मे आम आदमी परेशान होता नजर आया ।
न छाव की व्यवस्था और ना पानी की- वही यहां पर आम लोगों के लिए ना तो छाय की गई और न ही पानी की व्यवस्था की गई।ऐसै मे आम लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पडा।
Tags
dhar-nimad

