नन्ही परिज़ा ने रखे पूरे रोजे, कल मिलेगा ईद के रूप में तौफा
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - देश में मुस्लिम धर्म के पवित्र माह रमजान को आज पूरे 30 दिन मुकम्मल हो चुके है, देश भर में कल ईद उल फितर मनाई जाएगी। जो कि रोज दारों को अल्लाह की तरफ से तौफा है। मुस्लिम समाजजनों में पवित्र माह रमज़ान को लेकर खासा उत्साह रहता है। क्या बड़े ओर क्या छोटे सब खुदा की इबादत में मशगूल हो जाते है। रमज़ान में हर बालिग़ महिला और पुरुष पर रोजे फर्ज होते है, साथ ही 5 वक़्त नमाज अदा करना, तिलावत करना और तरावीह की नमाज अदा करना होता है। जिसका असर छोटे-छोटे बच्चों पर भी साफ दिखाई देता है। बुरहानपुर शहर के प्रतापपूरा निवासी मोइन अहमद की बेटी परिज़ा ने रमज़ान माह के पूरे 30 रोजे रखे है, जबकि उसकी उम्र अभी 7 साल से भी कम है। मोइन अहमद ने बताया कि उनकी बेटी ने घर मे सब को देख देखके पिछले साल भी 10 रोज़े रखे थे। इस वर्ष भी उसने खुद ही अपनी मर्जी से पूरे रोजे रखने की जिद की जिसके बाद उसको प्रतिदिन परिवार में दादी, माँ ओर बुआ के साथ प्रतिदिन बाकायदा सेहरी कर नमाज पड़ती है, इफ्तार करती है। परिज़ा की बुआ ने उसके 30 रोज़े पूरे होने पर अल्लाह का शुक्र अदा किया।
परिज़ा के 30 रोजे पूरे होने पर माता, पिता, दादी, नानी, बुआ सहित परिजनों एवं मित्रो ने मुबारकबाद दी।
Tags
burhanpur

