बंद पड़े बाजार खुलते ही दुकानों पर चहल-पहल दिखाई देना शुरू
मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - लॉक डाउन के कारण पिछले 40 दिनों से बंद पड़े बाजार झाबुआ जिले के ग्रीन जोन में होने के कारण आंशिक छूट के चलते 8 बजे खुले। बाजार के खुलते ही दुकानों पर चहल-पहल दिखाई देना शुरू हो गई। हालांकि कई दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए गोले चिन्हित किए गए।
प्रशासनिक अमले में अनुविभागीय अधिकारी पराग जैन नायब तहसीलदार अजयसिंह नगर परिषद अधिकारी विकास डावर परिषद के राजा टांक, थाना प्रभारी कौशल्या चौहान के साथ राजस्व अमला पुलिस टीम तथा नगर परिषदकर्मी मौजूद थे।
Tags
jhabua

