अन्य राज्यों से आने वाले मजदूर अपनी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को जरूर दें - विधायक वालसिंह मेडा | Anya rajyo se ane wale majdur apni jankari swasthaya vibhag ko jarur de

अन्य राज्यों से आने वाले मजदूर अपनी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को जरूर दें - विधायक वालसिंह मेडा

अन्य राज्यों से आने वाले मजदूर अपनी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को जरूर दें - विधायक वालसिंह मेडा

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - पेटलावद विधायक ने निजी अस्पतालों एवं स्कूल में फीस माफी को लेकर आवाज बुलंद की है। विधायक वाल सिंह मेडा ने कोविड-19 महामारी के बीच जूझ रहे कई मध्यम वर्गीय और गरीब तबके के परिवार की चिंता करते हुए जिले के समस्त निजी स्कूलों व अस्पतालो से फीस माफी की बात कही है। उन्होंने इस बात को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखकर आम जनता की बात  पहुंचाने की बात कही है। जिसमें जिले के कई मध्यमवर्गीय परिवार अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए निजी स्कूलों में अध्ययन करवाते हैं। ऐसे में निजी स्कूलों की फीस के बोझ हर कोई परेशान हो सकता है। कोविड-19 की महामारी और ऐसे हर घर का बजट के आर्थिक स्थिति से कई परिवार जूझ रहे है। लॉक डाउन के चलते कई परिवार पूर्व की गंभीर बीमारियों से भी जूझ रहे। पेटलावद विधायक वॉल सिंह जी ने कहा है कि निजी चिकित्सालय में भी सरकार द्वारा मुफ्त में इलाज करने की सुविधाएं दी जाए ऐसे में यदि निजी स्कूल और हॉस्पिटल से फीस माफी की जाती है, तो झाबुआ जिले के रहवासियों के लिए यह बड़ी सौगात होगी, तथा अन्य राज्यों से झाबुआ जिले अपने घर वापसी आ  रहे मजदूरों से अपील भी की है, की मजदूर जैसे ही अपने क्षेत्र में प्रवेश करते हैं स्थानीय प्रशासन को उसकी सूचना जरूर दें ताकि उनका स्वास्थ्य परीक्षण समय पर हो सके। तथा कोरोना वायरस जैसी महामारी झाबुआ जिले में नहीं आ सके, यह झाबुआ जिले के हर नागरिक का फर्ज है सभी प्रशासन को अपने आसपास की स्थिति  की जानकारी अवश्य दें।

Post a Comment

Previous Post Next Post