बाहर से आने वाले घूम रहे, जांच करने वालों का पता नहीं, अंदर अंदर पनप रहा खतरा | Bahar se ane wale ghum rhe janch krne walo ka pata nhi

बाहर से आने वाले घूम रहे, जांच करने वालों का पता नहीं, अंदर अंदर पनप रहा खतरा 

आरक्षक बनेंगे हवलदार एसआई भी होंगे पदोन्नत


जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में  कोरोना संक्रमण के नए मामलों में ट्रेवल हिस्ट्री मिल रही है दूसरे राज्यों और शहरों से आए लोगों में  संक्रमित लक्षण मिल रहे हैं संक्रमण से बचाव के लिए बाहर से आने वालों को 7 से 10 दिन का current time  रखने का नियम है लेकिन हकीकत में तस्वीर दूसरी है  ईपास पास के नियम में ढील के लंबे समय से पुणे दिल्ली इंदौर में प्रत्येक विद्यार्थी प्रोफेशनल और श्रमिक घर लौट रहे हैं इसमें से कई लोग टैक्सी और निजी कारणों से लौट रहे हैं को रोना संक्रमित इलाकों से आने के बाद घर में रहने की बजाय शहर में घूम रहे हैं इसकी जानकारी छुपाने से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है वहीं बाहर से आकर ऑनलाइन जानकारी देने पर भी पांच से 7 दिन बाद कॉल सेंटर से फोन आ रहा है बाहरी लोगों की आवाजाही बढ़ने के बाद और अंत में लापरवाही से शहर में  कोरोना पर अभी तक कसा शिकंजा ढीला पड़ सकता है 

आरक्षक बनेंगे हवलदार एसआई भी होंगे पदोन्नत

 पुलिस विभाग में प्रमोशन की कवायद शुरू

 एसपी ने किया फेरबदल पुलिस विभाग में अरसे से प्रमोशन की बाट  जोहै रहे कर्मियों को जल्द ही खुश खबर मिलने वाली है शासन स्तर पर इसकी कवायद शुरू हो गई है जिला स्तर पर भी वरिष्ठता क्रम तैयार किया जा रहा है आरक्षक से हवलदार एसआई से निरीक्षक और निरीक्षक से  सीएसपी बनने का इंतजार जुलाई तक पूरा हो सकता है जिले के 750 आरक्षको को वर्तमान में प्रधान आरक्षक का वेतन मिल रहा है प्रमोशन नहीं होने से अभी तक भी आरक्षण  नहीं मिला है इसी तरह 480 प्रधान आरक्षक बी एस आई का वेतनमान उठा रहे हैं 35 साइको निरीक्षक का वेतनमान दिया जा रहा है छे निरीक्षक प्रमोशन पर ही बनेंगे आरक्षक से प्रधान आरक्षक का प्रमोशन जिला स्तर पर हवलदार से एएसआई का प्रमोशन और एस आई टी आई की सूची वरिष्ठता क्रम में मुख्यालय स्तर पर तैयार होगी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ   जी जॉइनिंग थे लगभग एक महीने बाद पहला फेरबदल गुरुवार को किया जिससे कई टीआई इधर से उधर और कुछ को लाइन भेजा गया

Post a Comment

Previous Post Next Post