बड़नगर का महावीर मार्ग वार्ड कंटेनमेंट एरिया से मुक्त | Badnagar ka mahavir marg ward contenment area se mukt

बड़नगर का महावीर मार्ग वार्ड कंटेनमेंट एरिया से मुक्त

बड़नगर का महावीर मार्ग वार्ड कंटेनमेंट एरिया से मुक्त

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन एसडीएम बड़नगर श्रीमती एकता जायसवाल ने बड़नगर के महावीर मार्ग वार्ड-10 में कोई कोरोना पॉजीटिव केस नहीं होने से और लिये गये सभी सेम्पल की क्षेत्र रिपोर्ट भी नेगेटिव आने से एवं विगत दिनों में इस क्षेत्र में कोई नया केस रिपोर्ट नहीं होने से उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया से मुक्त करने के आदेश जारी कर दिये हैं। गौरतलब है कि 23 अप्रैल को बड़नगर के महावीर मार्ग वार्ड-10 के आंशिक क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया था।


Post a Comment

Previous Post Next Post