कोरोनावायरस महामारी से 45 दिनों तक पेटलावद तहसील को सुरक्षित रखना पेटलावद पुलिस प्रशासन की दिन-रात की गई ड्यूटी (तपस्या) का परिणाम है | Corona virus mahamari se 45 dino tak petlawad tahsil ko surakshit

कोरोनावायरस महामारी से 45 दिनों तक पेटलावद तहसील को सुरक्षित रखना पेटलावद पुलिस प्रशासन की दिन-रात  की गई ड्यूटी (तपस्या) का परिणाम है

अन्य  जिला प्रशासन की  लापरवाही के कारण झाबुआ जिले में आया कोरोना का एक केस

झाबुआ जिला 2 राज्यों की सीमा से लगा हुआ है,जहां से निरंतर हजारों लोगों का आवागमन जारी

कोरोनावायरस महामारी से 45 दिनों तक पेटलावद तहसील को सुरक्षित रखना

पेटलावद (संदीप बरबेटा):- कोरोना वायरस संक्रमण  जैसी भयानक महामारी  जब मध्य प्रदेश के  बड़े- छोटे क्षेत्रों में आ चुकी है,फिर भी  लॉक डाउन  के 45 दिन बाद भी

झाबुआ जिला जो कि राजस्थान तथा गुजरात की सीमाओं से लगा हुआ है जो 22 मार्च से 4 मई तक पूर्ण रूप से  कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित था इसका मुख्य कारण झाबुआ जिला प्रशासन  तथा पुलिस प्रशासन के योद्धाओं द्वारा दिन रात  सतर्कता से अपनी ड्यूटी निभाना  है 

सबसे बड़ी बात यह है झाबुआ जिले से लगती हुई 2 राज्यों की सीमाओं से 40 दिनों से अभी तक हजारों लोगों का  आवागमन  क्षेत्र में  निरंतर हो रहा है फिर भी झाबुआ जिला पूर्ण रूप से कोरोना वायरस से  सुरक्षित था

 यह पुलिस प्रशासन की  दिन-रात आम जनता की सुरक्षा हेतु ड्यूटी की तपस्या का परिणाम था, संपूर्ण देश मे किया गया  लॉक डाउन  के 45 दिन बाद

 जब 3 दिन पूर्व झाबुआ जिले में प्रथम कोरोना संक्रमण का केस पेटलावद तहसील में आया तब  झाबुआ जिला प्रशासन तथा जिला पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया,क्योंकि जो केस आया है वह नीमच तथा रतलाम जिले की सीमाओं से होता हुआ झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील में आया था 

आज तक 24 की टीम द्वारा झाबुआ रतलाम  मार्ग की झाबुआ सीमा भाभरापाड़ा  चेक पोस्ट  का भी निरीक्षण किया था, जिसमें  पुलिस प्रशासन के साथ-साथ  चिकित्सा विभाग  द्वारा भी  सतर्कता से  अपनी ड्यूटी  कर रहा है, 

झाबुआ जिले का प्रथम केस 
पेटलावद तहसील में आना यह दूसरे जिलों  के प्रशासन की  बड़ी लापरवाही मानी जाती है, क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमित मरीज नीमच तथा रतलाम जिले की सीमाओं से होती हुई आई है

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री  जी के आदेशानुसार मजदूरों को उनके गृह क्षेत्र में लाने हेतु प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई है साथ ही उनकी जांच जिन सीमाओं से वे गुजरे उनकी चिकित्सा की  जांच की जाना चाहिए, परंतु नीमच सीमा तथा रतलाम की सीमा पर उक्त मजदूरों की जांच नहीं की गई, और झाबुआ जिले का प्रथम कोरोना वायरस संक्रमित केस  पेटलावद तहसील में आ गया, जैसे ही कोरोना वायरस संक्रमण की जानकारी जिला प्रशासन को प्राप्त हुई तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त कोरोना संक्रमित महिला के  ग्रह क्षेत्र को  सील कर दिया गया है 

पेटलावद पुलिस प्रशासन द्वारा संपूर्ण क्षेत्र में निरंतर पेट्रोलिंग की जा रही है, पेटलावद तहसील कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित था तो यह पेटलावद पुलिस प्रशासन की दिन रात की गई अपनी ड्यूटी का ही परिणाम है, तथा आज भी पेटलावद पुलिस प्रशासन संपूर्ण क्षेत्र में अपनी ड्यूटी रात दिन निरंतर कर रहा है

Post a Comment

Previous Post Next Post