झाबुआ जिला प्रशासन के योजनाबद्ध निर्देशों से कोरोना वायरस के बहुत कम केस | Jhabua jila prashasan ke yojnabaddh nirdesho se corona virus ke bahut kam case

झाबुआ जिला प्रशासन के योजनाबद्ध निर्देशों से कोरोना वायरस के बहुत कम केस

पेटलावद में क्वॉरेंटाइन किए गए नागरिकों को दी छुट्टी

झाबुआ जिला प्रशासन के योजनाबद्ध निर्देशों से कोरोना वायरस के बहुत कम केस

पेटलावद (संदीप बरबेटा):- कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के केस संपूर्ण भारत में निरंतर बढ़ते जा रहे हैं,
 परंतु झाबुआ जिला प्रशासन के सख्त तथा योजनाबद्ध निर्देशों  के कारण  संपूर्ण झाबुआ जिले में  कोरोना वायरस  संक्रमण के  बहुत कम केस  वर्तमान में  है 
उसी क्रम में विगत दिनों पेटलावद तहसील में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटलावद  में सैकड़ों  नागरिकों को शंका के आधार पर क्वॉरेंटाइन सैंटरो पर क्वॉरेंटाइन किया गया था,तथा कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु उन व्यक्तियों के ब्लड सैंपल भेजे गए थे,
 व जिनकी  रिपोर्ट नेगेटिव आई थी,उन लोगों को 15 मई को दोपहर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटलावद के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एम. एल. चोपड़ा द्वारा करीब 42 ग्रामीणों को स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र प्रदान कर  घर  जाने हेतु छुट्टी दे दी गई है । तथा  अभी भी  57  नागरिकों को  क्वॉरेंटाइन सेंटर में  रखा गया है, जल्द ही  स्वस्थ होने पर  उन्हें  घर जाने  हेतु  छुट्टी दे दी जाएगी,
 पेटलावद बीएमओ एम एल चोपड़ा जी ने बताया कि रिपोर्ट में झाबुआ जिले का प्रथम कोराना पॉजिटिव पाई गई महिला को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था, व उस महिला की द्वितीय रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे जिला चिकित्सालय से वापस पेटलावद रेफर कर दिया गया है! पेटलावद  में उक्त महिला को 14  दिन क्वॉरेंटाइन रहने के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की स्थिति पर उसे घर सुरक्षित भेज दिया जाएगा । 
इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के साथ क्वॉरेंटाइन सेंटर पर अपनी सेवा दे रहे प्रधान आरक्षक उमेश पुरोहित एवं आरक्षक पवन थाना पेटलावद उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post