अगर हमें समय पर वेतन नहीं मिला तो हमारे घर के चूल्हे नहीं जलेगे | Agar hame samay pr vetan nhi mila to hamare ghar ke chulhe

अगर हमें समय पर वेतन नहीं मिला तो हमारे घर के चूल्हे नहीं जलेगे

(विकास भवन पर पहुंचकर की फरियाद)

अगर हमें समय  पर वेतन नहीं मिला तो हमारे घर के चूल्हे नहीं जलेगे

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - औद्योगिक नगरी पिथमपुर सेक्टर  नंबर 1 स्थित रिटस्पिन सिंथेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के श्रमिकों के साथ   शोषण किया जा रहा है। कंपनी ने  काफी समय से पी एफ का पैसा भी जमा नहीं किया ।लॉक डाउन का पेमेंट भी नहीं दे रही है ।करीब डेढ़ से 2 महीने  से  मासिक वेतन नहीं मिल रहा है।  वेतन नहीं मिलने से  श्रमिक  परेशान हो रहे हैं ।अब हालत हो गई है घर में खरीदने के लिए  इतने पैसे नहीं कि आटा सब्जी दाल खरीद सकें । अगर समय पर वेतन नहीं मिला तो हमारे घर के चूल्हे भी नहीं जल सकेंगे।इससे परेशान होकर  लगभग 300 मजदूर  कई किलोमीटर पैदल चलकर  तपती धूप में आकर पिथमपुर विकास भवन पहुंचकर श्रम पदाधिकारी ए पी सक्सेना को आवेदन दिया। श्री सक्सेना ने जांच करने का भरोसा दिलाया। श्रमिक नेता मुन्ना लाल चौहान ने बतलाया प्रबंधन हमें धमका  एवं गाली-गलौज भी करता है। एवं श्रमिकों को समय पर नियमानुसार वेतन भुगतान भी नहीं करता।




1 Comments

  1. Bhai hame bhi abhi tak march ka pura payment nahi mila hai

    ReplyDelete
Previous Post Next Post