जबलपुर में चार संक्रमित कुंडम में मिला पहला केस, प्रदेश में कोरोना के 234 नए मामले | Jabalpur maim char sankramit kundam main mila pehla cas2

जबलपुर में चार संक्रमित कुंडम में मिला पहला केस, प्रदेश में कोरोना के 234 नए मामले 

जबलपुर (संतोष जैन) - जबलपुर के संवेदनशील क्षेत्रों में नए  कोरो ना संक्रमितों के मिलने पर सिलसिला जारी है बुधवार को एक सौ छह संदिग्धों के नमूने की जांच में चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई इनमें तीन संक्रमित  बहोरा बाग रद्दी चौकी मोती नाला क्षेत्र के निवासी हैं वहीं कुंडम में एक नया मामला सामने आया है शहर में करो ना जांच की सुविधा बढ़ी फिर भी इंदौर भोपाल से पीछे अभी तक जांच में मिले  संक्रमित में 70 बिना सामान्य लक्षण वाले 

सात संक्रमित ने को रोना को दी मात
बाहर से आ रहे लोगों से खतरा शहर में संक्रमित ओं की संख्या बढ़ने के साथ नमूनों की जांच की सुविधा में भी विस्तार हुआ है मार्च में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के मुकाबले मई में जांच की संख्या बढ़ी है लेकिन इंदौर भोपाल के मुकाबले प्रति दस लाख प्रतियों में को नाथ जाट के मामले में शहर करीब डेढ़ से दो हजार पीछे हैं इन शहरों में जांच ज्यादा होने पर ही पाजू टुकेश बड़े हैं सर्वे में अधूरी जानकारी गंभीर हालत में पहुंचे संक्रमित स्वास्थ विभाग ने संक्रमण की रोकथाम के लिए ज्यादा संख्या में नमूने की जांच के बजाय सर्वे पर जोर लगाया  संक्रमितत्रों की कांटेक्ट हिस्ट्री और सर्वे में की जांच व इलाज कर संक्रमण का फैलाव रोकने का प्रयास किया

Post a Comment

Previous Post Next Post