जबलपुर (संतोष जैन) - मारो ताल पाटन रोड कटंगी रोड अंध मुख बाईपास भेड़ाघाट तिलवारा घाट चेक पोस्ट पर यहां से गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों को खाने पानी के साथ ही पहनने के लिए कपड़े और चप्पल भी प्रदान किए जा रहे हैं साथ ही मास्क सैनिटाइजर साबुन पानी की बोतल | खबर सेनानी का भी किया सम्मान घर-घर समाचार पत्र विक्रेताओं का भी सम्मान किया गया
![]() |
| प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना जागरूकता अभियान ने बांटे प्रवासी मजदूरों को भोजन के पैकेट और राशन| bhojan ke peket baate |
पुलिसकर्मियों को दिए मास्क और ग्लव्स
साथ ही समिति प्रवासी मजदूरों को बैठाकर खाना भी लगातार खिला रही है कोरो ना संकट के बीच प्रवासी मजदूरों का अपने घरों को लौटना जारी है पैदल और वाहनों से दूसरे राज्यों व जिलों से श्रमिक अपने घरों को वापस जा रहे हैं ऐसे में गर्मी के मौसम में उन्हें भूखे प्यासे न रहना पड़े इसे लेकर सेवा कार्य कर रहे हैं मजदूरों को भरपेट पूरी सब्जी खिलाई सहयोग करने में सुदीप श्रीवास्तव संतोष जैन इंद्रजीत कोस्टा अंकित श्रीवास्तव गौरव सोनी विवेक मिश्रा आदि कार्यकर्ता लगातार अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं
Tags
jabalpur
