श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में थम गई युवक की सांस पत्नी और बेटी को भी बुखार | Shramik express train mainntham gai yuvak ki sans

श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में थम गई युवक की सांस पत्नी और बेटी को भी बुखार 

4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में आए रेलवे की सूची से अधिक यात्री 125 बसें भी पड़ गई कम

जबलपुर (संतोष जैन) - जबलपुर स्टेशन पर उतारा शव मुंबई से इलाहाबाद जा रहा था परिवार सव मेडिकल मां-बेटी विक्टोरिया भेजें श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की शनिवार को ट्रेन में मौत हो गई ट्रेन जब जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो सव को ट्रेन से उतारा गया इस दौरान जब मृतक की पत्नी और बेटी की थर्मल स्कैनिंग की गई तो दोनों को तेज बुखार निकला इसके बाद शव को मेडिकल अस्पताल और मां बेटी को विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया तब तक उसकी पत्नी और बेटी का कोबिट उन्नीस परीक्षण किया गया है इलाहाबाद निवासी 50 वर्षीय जावेद अहमद सिद्दीकी अपनी पत्नी 12 वर्षीय बेटी नूर भतीजे मोहम्मद हुसैन व एक अन्य के साथ बांद्रा में रहता था  लाख डाउन के  बाद  श्रमिक  स्पेशल ट्रेन चलने के बाद पत्नी और बेटी के साथ शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन में सवार हुआ यह ट्रेन बांदा से बनारस जा रही थी इटारसी के पास खराब हुआ स्वास्थ्य पीपीई kit pahani उतारा गया सव

 रेलवे की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से आने वाले श्रमिकों की जो जानकारी जिला प्रशासन को शनिवार को दी गई उससे करीब 200 से अधिक मजदूर मुख्य रेलवे स्टेशन पर उतरे इससे मजदूरों को भेजने के लिए 125 बसें भी कम पड़ गई जिला प्रशासन और आरटीओ के अमले को भी परेशानी का सामना करना पड़ा आईएसबीटी से अतिरिक्त बसों का अधिग्रहण कर मजदूरों को उनके गृह जिले भेजा गया 


4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से शनिवार को उत्तर प्रदेश बिहार सहित कई जिलों के मजदूर जबलपुर में उतरे  इन राज्यों से बस नहीं आई थी जबलपुर में बसों का अधिग्रहण कर मजदूरों को भेजा गया है 

संतोष पाल आरटीओ जबलपुर

Post a Comment

0 Comments