छठी मंजिल से गिरा 8 साल का बच्चा मौत | Chhati manjil se gira 8 saal ka bachcha mout

छठी मंजिल से गिरा 8 साल का बच्चा मौत

जबलपुर की गौरी घाट क्षेत्र में हृदय विदारक घटना

बिना मास्क काम कर रहे चार लोगों पर जुर्माना

जबलपुर( संतोष जैन) - गौरी घाट में मंगलवार को हृदय विदारक घटना हुई अपार्टमेंट की छठी मंजिल से 8 साल का बच्चा गिर गया इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई वह छत पर 19  वर्ष चचेरे भाई के साथ खेलने गया था गौरी घाट टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि खंदारी नाले के पास आस्था अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल पर अनिल ननकानी का फ्लैट है उनकी गलगला में किराना दुकान है सुबह दुकान चले गए थे घर में पत्नी जया ननकानी और इकलौता बेटा था सुबह अनिल ननकानी का चौथा पुल के पास रहने वाला भतीजा नीलेश ननकानी उनके घर आया था 11:00 बजे के लगभग जया खाना बना रही थी नीलेश उसी दौरान   जयेश को लेकर छठी मंजिल की छत पर खेलने चला गया थोड़ी देर बाद घबराया हुआ आया और जया को बताया कि  जयस छत से गिर गया यह सुनती हुई नीचे पहुंची लेकिन तब तक देर हो चुकी थी सिर पर चोट के चलते जयेश की मौके पर ही मौत हो गई 

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है इसके बावजूद लोग बिना  मास्क  के काम कर रहे हैं मंगलवार को जांच के दौरान गुजराती भवन के प्रबंधक मनोहर गायकवाड और चौकीदार प्रभु दयाल को बिना मास्क लगाए पाए जाने पर जुर्माना की कार्यवाही की गई

Post a Comment

0 Comments