कलेक्टर एवं एसपी ने जोबट क्षेत्र का निरीक्षण कर सोषल डिस्टेंट संबंधित व्यवस्थाओं का लिया जायजा | Collector evam sp ne jobat sgetr ka nirikshan kr sociql distance

कलेक्टर एवं एसपी ने जोबट क्षेत्र का निरीक्षण कर सोषल डिस्टेंट संबंधित व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कलेक्टर एवं एसपी ने जोबट क्षेत्र का निरीक्षण कर सोषल डिस्टेंट संबंधित व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर सुरभि गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बुधवार को जिले के जोबट क्षेत्र का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां मुख्य मार्गों, बैंक परिसर सहित कॉलेज परिसर जहां कियोस्क सेंटर संचालित हो रहे है उक्त स्थान का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम सुश्री किरण अंजना, तहसीलदार  कैलाष सस्तिया, जोबट थाना प्रभारी कैलाश चौहान, नायब तहसीलदार वंदना किराडे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने कोरोना वायरस से बचाव संबंध दिषा निर्देषों का पालन कराए जाने हेतु कडाई से पालन सुनिष्चित कराए जाने के निर्देष दिए। उन्होंने दुकानों के बाहर सामान फैलाकर रखने वाले व्यापारियों पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देष दिए। साथ ही मुख्य मार्गों पर बेतरतीब तरीके से वाहन पार्कींग करने वालों पर चालानी कार्रवाई, सोषल डिस्टेन्सींग एवं बगैर मास्क लगाए बाजार में घूमने वालों पर कार्रवाई के निर्देष दिए। एसडीएम सुश्री अंजना के दिषा निर्देषन में शासकीय महाविद्यालय जोबट में विभिन्न बैंकों के पांच कियोस्क के माध्यम से ग्रामीणों को राषि भुगतान की व्यवस्था का जायजा लेते हुए उक्त प्रयास की प्रषंसा करते हुए उक्त स्थल पर आवष्यक कार्रवाही करने संबंधित दिषा निर्देष दिए। इस अवसर पर कियोस्क सेन्टर पर राषि निकालने आए ग्रामीणों से भी कलेक्टर श्रीमती गुप्ता एवं एसपी श्री श्रीवास्तव ने चर्चा की। उन्होंने बैंक परिसर के बाहर वाहनों की व्यवस्थित पार्कींग एवं सोषल डिस्टेन्सींग के पालन संबंधित आवष्यक निर्देष दिए।

Post a Comment

0 Comments