बुरहानपुर में कोरोना संक्रमण के 58 लोंगो की रिपोर्ट आई पॉसिटीव अब जिले में टोटल 272 पॉसिटीव | Burhanpur main corona sankraman ke 58 logo ki report aayi positive

बुरहानपुर में कोरोना संक्रमण के 58 लोंगो की रिपोर्ट आई पॉसिटीव अब जिले में टोटल 272 पॉसिटीव

बुरहानपुर में कोरोना संक्रमण के 58 लोंगो की रिपोर्ट आई पॉसिटीव अब जिले में टोटल 272 पॉसिटीव

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला स्वास्थ अधिकारी विक्रमसिह वर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज श्याम 4.50 को आई रिपोर्ट में 58 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब जिले में टोटल 272 पॉसिटीव मरीज हो गए है, जिसमे से 89 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर जा चुके है, ओर 13 लोंगो की संक्रमण से मौत हो चुकी है। शहर का 90 प्रतिशत क्षेत्र कंटेन्मेंट हो गया है।

यह सभी 58 पॉज़िटिव लोंग  नागझिरी, सिंधीपुरा, डाकवाड़ी, आलमगंज, दाऊदपुरा, जयस्तंभ, शनवारा, रास्तीपुरा, प्रतापपुरा, बुधवारा, तिलक चौराहा, पाटिदार कॉलोनी, नेपानगर, आलमगंज, सिंधिबस्ती, बहादरपुर आदि क्षेत्रों से संक्रमित मिले हैं।

रिपोर्ट आते ही जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। पूरे शहर में बढ़ते संक्रमण को लेकर पहले से ही कर्फ़्यू लगाकर रखा गया है।

प्रशासन सतर्क है और उन्होंने सभी लोंगो से अपील की है की अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहे।अफवाहों से बचें एवं शासन प्रशासन द्वारा दी गई दिशा निर्देशों का पालन करें।

नए क्षेत्रों में पॉजिटिव केस मिलते ही उन क्षेत्रों में बैरिकेडिंग की जा रही है। संदिग्धों को आइसोलेट करने की तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं। स्वास्थ विभाग पूरा डाटा तैयार कर रहा है।
कोरोना हारेंगा बुरहानपुर जितेंगा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News