कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु बडनगर में काढ़ा वितरण, 48 हजार से ज्यादा लोगों ने लाभ लिया| Corona virus sankraman se bachao hetu badnagar main kada vitran

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु बडनगर में काढ़ा वितरण, 48 हजार से ज्यादा लोगों ने लाभ लिया
      
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु बडनगर में काढ़ा वितरण, 48 हजार से ज्यादा लोगों ने लाभ लिया

उज्जैन (रोशन पंकज) - जिला आयुष अधिकारी डॉ. मनीषा पाठक के निर्देशन में आयुष विभाग द्वारा डॉ. संजय पाटीदार के नेतृत्व में बड़नगर में आयुर्वेदिक त्रिकटू काढ़ा, संशमनी वटि एवं होम्योपेथी मेडिसीन आर्सेनिक एल्बम-30 का वितरण किया गया। इससे तहसील के 48 हजार से ज्यादा ग्रामीणों ने लाभ लिया।
      

डॉ. पाटीदार ने बताया कि यह काढ़ा मनुष्य के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है तथा कोरोना जैसी व्याधी से लड़ने में सहायक होता है। इस कार्य में पैरामेडिकल स्टॉफ के द्वरा घर-घर जाकर औषधि वितरण का कार्य किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post