जबलपुर में महिला की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव दो अन्य कोरोना संक्रमित भी | Jabalpur main mahila ki mout ke baad report positive

जबलपुर में महिला की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव दो अन्य कोरोना संक्रमित भी 

अब तक 9 लोगों की मौत 184 मामले आए सामन

जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना का कहर हॉटस्पॉट इलाकों में लगातार बढ़ रहे मामले शहर में  कोरो ना से महिला की मौत का एक नया मामला सामने आया है साथ ही जांच में एक अन्य महिला और किशोर की रिपोर्ट  कोरो ना पॉजिटिव आई है उधर मेडिकल  वार्ड में भर्ती 6 संक्रमित स्वस्थ होकर सोमवार को घर भी लौट गए गोहलपुर निवासी साफिया बानो 27 को गंभीर हालत में 17 मई की देर रात 1:00 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के सस्पेक्ट वार्ड में भर्ती किया गया था  उसका स्वास्थ्य लगातार गिर रहा था फेफड़ों में संक्रमण तेजी से बढ़ने के साथ देर रात करीब 3:00 बजे महिला ने दम तोड़ दिया  कोरोना का   शक  होने पर महिला का नमूना लिया गया था इसकी जांच रिपोर्ट सोमवार को   वायरोलॉजी लैब से मिली जिसमें महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई लॉक डाउन 3 में संक्रमित ओं की संख्या दोगुनी करीब उतने स्वस्थ होकर घर भी लौटे सोशल डिस्टेंसिंग नहीं मानने से बढ़ रहे मामले रणनीति में बदलाव ग्रीन वार्ड में खुलेंगे सभी तरह की दुकानें अपनाएंगे आज इवन फार्मूला जल्द  खुलेगी ज्वेलरी की दुकानें दुकानों पर लिखा जा रहा नंबर 10 दिन तक भर्ती रही संक्रमित महिला फिर भी नहीं कराया टेस्ट निजी अस्पताल की लापरवाही प्रशासन ने संचालक को दिया नोटिस मेडिकल कॉलेज में रविवार देर रात दम तोड़ने वाली और आशंकित महिला साफिया निगम का रसल चौक स्थित सर्वोदय अस्पताल में डॉक्टर 10 दिन तक उपचार करते रहे और उन्हें हॉटस्पॉट की निवासी होने के बावजूद उपचार करने वाले डॉक्टरों ने उसका कोरोना टेस्ट नहीं कराया कंटेनमेंट  जोन की महिला के बीमार होने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग को सूचना तक नहीं दी  लगातार स्वास्थ्य में गिरावट होने के बावजूद इलाज करते रहे सोमवार को महिला की मौत के बाद जब report पॉजिटिव आई  विभाग ने निजी अस्पताल के संचालक को नोटिस जारी किया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News