दोहरे हत्याकांड में तिलवारा टीआई को निंदा की सजा
ठेकेदार के खाते से 1.49 निकले जालसाज ने बातों में फसाया
कांग्रेस का टिकट दिलाने के नाम पर ठगी के आरोपी वकील को राहत नहीं
जबलपुर (संतोष जैन) - तिलवारा थाना अंतर्गत घंसौर में हुए दोहरे हत्याकांड में टीआई ने लापरवाही की थी पहली शिकायत को गंभीरता से नहीं लेने और एनसीआर दर्ज कर मामले को हल्के में लेने को उनकी लापरवाही मानी गई शो कॉज नोटिस के जवाब में टीआई के स्पष्टीकरण से एसपी संतुष्ट नहीं हुए उन्होंने टीआई को निंदा की सजा दी गई जो उनके सर्विस रिकार्ड में दर्ज होगी मामले में ड्यूटी ऑफिसर एएसआई उत्तम सिंह यादव आरक्षक बेनी प्रसाद दुबे आरक्षक वीरेंद्र सिंह चौहान दिलीप पाठक से भी जवाब मांगा था डीजीपी ने मामले को संज्ञान में लिया तब अन्य पुलिस अधिकारियों ने उसे गंभीरता से लिया एसपी ने भी टी आई की कार्यशैली पर नाराजगी जताई थी आई जी भगवत सिंह चौहान के निर्देश पर एसपी ने टीआई को नोटिस जारी किया था
मारो ताल निवासी पीओपी ठेकेदार को जालसाज ने बातों में फंसाकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के नाम पर उससे खाते की जानकारी लेकर 1. 49 लाख रुपए निकाल लिए पीड़ित ने थाने और स्टेट साइबर सेल में शिकायत दी है मारो ताल निवासी उमाशंकर अहिरवार पीओपी का ठेका लेता है कुछ दिन पहले उसके पास नरसिंहपुर निवासी एक व्यक्ति का कॉल आया उसने उमाशंकर से पीओपी का काम कराने की बात कही फिर एडवांस में भुगतान करने के लिए कहा इसके लिए उसने उमाशंकर से उसके बैंक खाते सहित अन्य गोपनीय जानकारी ली उमाशंकर ने सारी जानकारी दे दी इसके बाद उसके खाते से ₹1. 49 lakh निकाल लिए
Tags
jabalpur