जिले में आज 4 मई का कोरोना वायरस संक्रमण का हेल्थ बुलेटिन | Jile main aaj 4 may ka corona virus sankraman ka health bulletin

जिले में आज 4 मई का कोरोना वायरस संक्रमण का हेल्थ बुलेटिन

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - बुरहानपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मायाप्रसाद गर्ग ने जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के हेल्थ बुलेटिन के संबंध में बताया कि-स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज दिनांक तक 410 सैम्पल कलेक्शन किये गये।  
जांच हेतु भेजे गये कुल सेंपल 348 दर्ज किये गये है। 
जिले में कोरोना वायरस सेंपल रिपोर्ट पॉजिटीव केस 35 (एक अन्य राज्य का शामिल) है। 
कोरोना वायरस सेंपल रिपोर्ट निगेटिव संख्या जिले में 309 है, तथा आज दिनांक तक जांच हेतु भेजे गये कोरोना वायरस सेंपल अप्राप्त रिपोर्ट संख्या 62 बताई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post