4 महीने से नहीं दिया वेतन। भूख से मरने की आ गई नौबत | 4 mahine se nhi diya vetan

4 महीने से नहीं दिया वेतन। भूख से मरने की आ गई नौबत

4 महीने से नहीं दिया वेतन। भूख से मरने की आ गई नौबत

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - स्थित  बिंदाल ऑटो  इंडिया लिमिटेड सेक्टर नंबर 2 पीथमपुर धार मध्य प्रदेश द्वारा उद्योग में काम करने वाले मजदूरों की भूख से मरने की नौबत आ गई है ।   साथ ही प्रबंधकों ने  तानाशाही रवैया  अपनाते हुए  जनवरी से लेकर अभी तक का  श्रमिकों को वेतन  भी नहीं दिया । लाकडाउन में सरकार की तरफ से भी कोई मदद नहीं मिली ।कंपनी प्रबंधक द्वारा सैलरी नहीं  दिए जाने से  मजदूरों की भूखों मरने  की नौबत आ गई।  आज 20 मई को मजदूर नेता रमेश मिश्रा, पीथमपुर श्रम कार्यालय   पर सहायक उप संचालक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा श्रम विभाग के राकेश यादव  को आवेदन देकर श्रमको  की समस्याओं से अवगत कराया।  श्री यादव से मजदूरों को तत्काल कारखाना प्रबंधक द्वारा वेतन दिलवाने की मांग की।  इस अवसर पर श्रमिक प्रतिनिधि पिंटू पंडाग्रे ,कालू डाबर, पारलिया सतपुरे, गणेश चौहान ,रमेश पवार, विनायक राव ,सरस सोनी सहित काफी तादाद में  श्रमिकों ने भाग लिया । ज्ञापन की प्रति श्रम आयुक्त मध्यप्रदेश एवं  श्रम संचालक  औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा अधिकारी के नाम दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post