लॉक डाउन 4 जबलपुर में 31 मई तक होम डिलीवरी की मिल सकती है परमिशन | Lock down 4 jabalpurbmain 31 may tak home delivery

लॉक डाउन 4 जबलपुर में 31 मई तक होम डिलीवरी की मिल सकती है परमिशन 

कृषि उपज मंडी में आज से होगा सब्जी का थोक कारोबार 

अवैध उत्खनन और परिवहन करते 5 हाई बाबा 1 पोकलेन मशीन जप्त 

जबलपुर (संतोष जैन) - लॉक डाउन का चौथा चरण आज सोमवार से शुरू हो जाएगा जो 31 मई तक चलेगा 2 सप्ताह बढ़ाए गए इस लाख डाउन में गांव में तो पूरी तरह से छूट रहेगी शहर में भी कई दुकानों को खोलने की परमिशन मिलेगी शहर के  79 वार्डों को रेड ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांट दिया गया है इन क्षेत्रों में क्या खुला रहेगा और कौन सी दुकानें बंद रहेंगी इस की गाइडलाइन सोमवार को कलेक्टर भरत यादव जारी करेंगे

 अनुमति नहीं फिर भी खुली है दुकाने सिर्फ होम डिलीवरी  21 दिन से नए  केस नहीं आने पर तीन कंटेनमेंट जॉन हटे 

कृषि उपज मंडी में सोमवार से सभी जरूरी व्यवस्थाओं के साथ सब्जी का थोक कारोबार शुरू हो जाएगा ज्ञात हो कि यहां से थोक कारोबार पिछले सप्ताह ही शुरू हो जाने थे लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य व्यवस्थाएं पूरी पूर्ण नहीं होने के कारण इसे ऐन वक्त पर टाल दिया गया था मंडी व जिला प्रशासन ने सुरक्षा की पूरी तैयारी की है गाइडलाइन के पालन के लिए कारोबारियों को 1 सप्ताह का समय दिया था तैयारियां पूरी होने के बाद सोमवार की रात 10:00 बजे से रात 2:00 बजे तक थोक कारोबार की अनुमति दे दी गई है 

मुरम का अवैध उत्खनन और परिवहन करते हुए खनिज विभाग की टीम ने पांच हाईवा एक पोकलेन और एक जेसीबी जबकि सिहोरा मझौली क्षेत्र से लगातार शिकायतें मिलने के बाद टीम ने कार्रवाई की बरगवां रांची क्षेत्र में अरुण जैन की स्वीकृत खदान लेकिन उसके बाहर के क्षेत्र में  muram के अवैध उत्खनन पर एसडीएम  सिहोरा के निर्देश पर खनिज अधिकारी एसएस बघेल खनिज निरीक्षक देवेंद्र पटले नायब तहसीलदार पूजा व पुलिस की टीम ने क्षेत्र में जांच अभियान चलाया इस दौरान टीम वहां पहुंची अवैध उत्खनन करने वाले मौके से भाग खड़े हुए

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News