24 मार्च से लॉक डाउन में फंसे सर्कस के कलाकारों की मदद संस्था आराधना द्वारा
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर इसा स्टार सर्कस के कलाकार विगत 24 मार्च के पूर्व से लॉकडाउन में फंसे हुए थे ।मंदसौर विधायक श्री जगदीश देवड़ा ने नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि संस्था आराधना -संरक्षक संजय वैष्णव से संपर्क कर बताया ,हमारे क्षेत्र के 30 लोगों का समूह जिसमें महिलाएं, बच्चे भी हैं आपके यहां सागौर क्षेत्र में सर्कस लेकर आए हुए हैं।
17 मई तक लॉकडाउन बढ़ जाने की चिंता से अवगत कराया। अवगत होते ही संजय वैष्णव ने तत्काल संस्था आराधना के सदस्य सर्कस के कर्मचारियों के लिए राशन किट लेकर पहुचे । गंभीर स्थिति और आगामी मॉनसून को देखते हुए उनका खुली जगह में रहना भी उचित नहीं है। उनकी गंभीर समस्या को देखते हुए तत्काल करीब छः बड़ी आईशर गाड़ी का सामान सर्कस वालों के पास मौजूद था। सर्कस के मैनेजर से आवदेन लिखवाकर परमिशन के दिलवा कर गाडिय़ां रवाना करवाई। उनके गंतव्य तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था जुटाने में संस्था आराधना ने सहयोग किया। संस्था के सदस्यों में गणेश जायसवाल, अय्यूब पटेल संजय सोनी, रणजीत ठाकुर, नरेंद्र रघुवंशी, शुभम् पाराशर, राम बिरला, आदि ने व्यवस्था जुटाने में सहयोग दिया। गौरतलब है लॉक डाउन की शुरुआत से ही संस्था आराधना लगातार सेवा कार्यों में लगी है। संस्था के प्रयास की सभी ने सराहना की।
Tags
dhar-nimad