पीथमपुर में 22 किरायेदारों को घर में ही किया क्वॉरेंटाइन एक संदिग्ध को भेजा धार
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - मनमानी कॉलोनी शिवानी होटल के पास लाइफ टाइम किराना स्टोर है। महू निवासी किराने की दुकान का संचालन अनीश करते है । अनीश के पिता मोहम्मद रशीद जिनकी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पॉजिटिव पाई गई। संभावित है कि वह भी लाइफटाइम किराना स्टोर पर आए हो। महू में उनके निवास पर तलाश करने पर पता नहीं चलने से आज 27 मई बुधवार को तलाश करते हुए एक दल उन्हें पीथमपुर मनमानी कॉलोनी में देखने आए ।पर वहां पर नहीं मिले।नगर पालिका द्वारा एलाउंसमेंट भी कराया गया। नगर पालिका प्रशासन द्वारा उनका मकान एवं दुकान को सील कर दिया गया है।22 किरायेदारों को घर पर ही क्वॉरेंटाइन किया ।एवं रसीद के लड़के को संदिग्ध लगने से धार अस्पताल भेजा ।स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। नगरपालिका गजेंद्र सिंह बघेल एवं स्वच्छता निरीक्षक बीएस मेहते के मार्गदर्शन में स्वच्छता दरोगा राकेश गोयरे एवं उनके दल द्वारा मकान को सील कर सैनिटाइजर किया गया। पीथमपुर थाना प्रभारी सीबी सिंह चढ़ार के निर्देशन में पुलिस आरक्षक महेश यादव एवं प्रमोद बामनिया मौके पर पहुंचे। मेडिकल ऑफिसर सहित डॉक्टरों का का दल भी मौके पर पहुंचा। किरायेदारों से बात की तो वह बताने को तैयार नहीं थे जब दल द्वारा सख्ती से जांच की गई तो उस मकान में 22 लोग एवं मकान मालिक का लड़का भी मिल गया। प्रशासन प्रशासन द्वारा सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया।
Tags
dhar-nimad