मुंबई से पैदल आ रहे हैं एक मजदूर को 2 दिन से नहीं मिला खाना, भूख से हुई मौत
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - 9 मई शनिवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई से पैदल चलकर आ रहे एक मजदूर की भूख से मौत हो गई। उनके दो साथी बच्चन प्रजापति एवं घनश्याम यादव अपने साथी बृजलाल प्रजापति पिता आंधी प्रजापति मुंबई में माली का काम करते थे । तीनों साथी उत्तर प्रदेश के रहने वाले साथ में आ रहे थे। मुंबई आगरा नेशनल हाईवे होते हुए पीथमपुर खंडवा के पास मुंबई से पैदल चलकर पहुंचे। उनके साथियों ने बतलाया बीच में खाने पीने की व्यवस्था नहीं हुई ।2 दिन पहले खाना खाया था । पैदल चलते चलते थक हार कर आराम करने के लिए चैन की नींद सो गया। वह सोता ही रह गया। उसकी मौत हो गई।
धार जिला कांग्रेस के नेता पीथमपुर जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष मनोज चौधरी, एवं लाखन चौहान मनीष पटेल कुंदन चौहान शुभम मेडा लोग पहुंचे। और सागोर थाना पर सूचना दी। जानकारी युवा कांग्रेस के नेता लाखन चौहान ने दी। श्री मनोज चौधरी प्रतिदिनदिन यहां पर आने जाने वाले मजदूरों के लिए भंडारे का आयोज लॉक डाउन हुआ है तब से कर रहे हैं।
Tags
dhar-nimad